यह बलम, सजन, सैंया वगैरह वगैरह किस ग्रह के प्राणी हैं ? बचपन में यह शब्द सहज लगते थे या कि मैं ही चुगद था कि ज़्यादा दिमाग लगाने से परहेज़ करता था,अरे होगा जैसा भाव मुझे दबोचे रहता था ।
ठूंस के खाओ और मस्त रहो ।
ठूंस के खाओ और मस्त रहो ।
नर और नारी अलग अलग जीव होते हैं ,यह एहसास हुआ तो कुछेक वर्ष तो विस्मय में ही कट गये , समाधान करने वाला कोई विश्वस्त सुपात्र इर्द गिर्द मिलने में नहीं आ रहा था । फिर भी मादा का महत्व कुछ कुछ समझ में आने लगा था, पर विषद रूप से जानने की चाह निगाहें इधर उधर दौड़ाने पर मज़बूर करने लगी, छुप छुप के....छुप छुप के...चोरी हो चोरी ...और कैसे ?
तो इन्हीं दिनों मेरा परिचय इन ’ बलम, सजन, पिया, सैंया , गुईंया, राज्जा, रजउ ’ बिरादरी से होता भया ।
जैसा कि आपने जाना वह मेरे चुगदावतार का युग था, लिहाज़ा बस इतना ही निष्कर्ष निकाल सका कि यह जनजातियां इन गीतों के अनिवार्य अंग हैं । क्यों ? यह भला कौन बताता ?
किंतु इनका एक दूसरा पक्ष भी मुंह बाये खड़ा रहता था । आख़िर यह बलम रूपी जीव, परदेशी, बैरी, बेदर्दी और कभी कभार बांके ही क्यों हुआ करते हैं ? इस गूढ़ रहस्य को उधेड़ने के प्रयास में मेरा भी जियरा धक-धक करने लग पड़ता था । और तो और, इस पिया रूपी किरदार को जिया न लगने का उलाहना देकर चोरी-चोरी ही आने की दावत क्यों दे जाती है ( क्या सामने के दालान को पार करके नहीं आ सकता, बुढ्ढा बेचारा तो पिछवाड़े खांस रहा है ) तथा यह पियाजी इस मनुहार के एवज़ में बांहें क्यों मरोड़ दिया करते हैं, क्या फ़्रीस्टाईल के चैम्पियन हैं ? यह बहुत सारे सवाल पहेली बन मन को अशांत किये रहा करती थी । किताब में सामने साइबेरिया का मैदान खुला पड़ा है और मन में सैंया डोल रहे हैं ! कोई आश्चर्य नहीं कि बहुधा सैंया जी साइबेरिया में सैर करने लग पड़ते हों , वहां के झीलों में....
’ मेरे सैंयाजी उतरेंगे पार हो , नदिया... धीरे बहो ’ ।
वह दिन और आज़ का दिन, यह रूमानी प्रजातियां, विक्रम के बेताल की तरह कुछ पल साथ चल कर उथल पुथल पैदा करते हुए अपनी पहेली मेरे पास छोड़ कहीं अदृश्य में टंग जाया करते हैं, अब टंगे रहिये आप भी ।
बहरहाल समय के चक्र के साथ मैं भी रस्मी रोमांस के लूपलाईन से दुनियादारी ट्रंकलाईन के शादी जंक्शन पर गृहस्थी फास्ट पैसेंजर से जुड़ उसको खींचखांच यहां तक भले ले आया होऊं और अब अधेड़बुज़ुर्ग टर्मि्नल यार्ड में भेजे जाने को तैयार खड़ा हूं । किंतु अभी तो मैं जवान हूं का नारा लगाता बेचारा इंजन इन अधुनातन शब्दों के तिलिस्म में अक्सर डिरेल हो पटरी के बगल अधलेटा, पूरे जिस्म में झुरझुरी पैदा किया करता है । यह बलम परदेशिया को न जान पाने का दंश कब मुझे छोड़ेगा ?
अपनी ब्लागर बिरादरी में कोई गुदड़ी का लाल तो अवश्य छिपा बैठा होगा, जो इनके तिलिस्म में पैठ रखता हो या इसका नक्शा हथियाये बैठा हो । उनसे निवेदन है कि
जरा सामने तो आओ छलिये....मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
दिस मैटर नीड्स टू बी टेकेन सीरियसली !
अपनी ब्लागर बिरादरी में कोई गुदड़ी का लाल तो अवश्य छिपा बैठा होगा, जो इनके तिलिस्म में पैठ रखता हो या इसका नक्शा हथियाये बैठा हो । उनसे निवेदन है कि
जरा सामने तो आओ छलिये....मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
दिस मैटर नीड्स टू बी टेकेन सीरियसली !











![Validate my RSS feed [Valid RSS]](http://img185.imageshack.us/img185/6654/validrssl.png)
