सुबह सबेरे दरवाज़े पर खड़खड़ … खड़खड़, यह कौन है भाई ? पीछे से अम्मा चिल्लायीं, ‘अरे रुको, पक्का गँवार है का, घंटी नहीं देखाता है ?’ “घंटिया तो देख रहें हैं, माई.. बीजलियो होगा के नहीं, ई नहीं बूझे थे । बाबू साहेब से तनिका काम था, भोरे में भेंटाइये जायेंगे, तब्बे न आयें हैं । बोले थे कि कोनो काम होगा त मदत-ऊदत कर देंगे ।” यह उसका प्रत्युत्तर था ! अब मैं चैतन्य हुआ, कोई पैसा उधार माँगने तो नहीं आया है ? इस समय राँची में हूँ, और यह आम बात है, सो यही होगा ! मैं किचकिचा कर निकला, देखा हनुमानुद्दीन खड़े हैं, चेहरे से याचना टपक रही है । ‘का है रे ?’ मेरा प्रश्न.. कुच्छौ न सरकार तनि ई फरमवा भरवा देंतीं न, बिहार राज्य के डेलाइभर के पोस्ट निकलल बा, अब लाइसेन्सैया नईखे त अपलाई करे के बा ।
लाओ देखें, सरसरी तौर पर देख कर ही माथा चकराने को हुआ, अंग्रेज़ी में- था । इसको तुम कइसे भरेगा,रे ? हिन्दी का लेके आओ । ऊहे त संकट है बाबू, हिन्दिया त खतम हो गया सो.. बाबू इहे दिया है । बड़ा मारामारी है, बाबू साहेब । बड़ा मोश्कील में आये हैं । बोला कि कोनो से भरवा लो, लेकिन दसख़त आँगूठा अपना ही रखना । अब फँसे, बच्चा अमर कुमार !
Driving License Form for bihari drivers Here is for those who would want to apply for driving licence in Bihar- No offence intended - its the new user friendly form BIHAR DRIVING LICENSE APPLIKASON PHAROM NOTE : If you dont know the answers, please copy from another applikason phorom and submit. For further instructions, see bottom applikason. Please do not shoot the person at the applikason kounter. He will give you the lisence immediately. Last name: (Yadav/Sinha/Pandey/Mishra/do not know) First name: (_) ramprasad (_) Lakhan (_) Sivaprasad (_) Jamnaprasad (_) Dont know (Check appropriate box) Age: (_) Less than zero (_) Zero (_) Greater than zero (_) Don't know Sex: ____ M _____ F _____ not sure _____ not applicable Chappal Size: ____ Left ____ Right Occupation: (_) Farmer (_) Mechanic (_) Pehelwaan (_) House wife (_) Un-employed Spouse's Name: __________________________ Relationship with spouse : (_) Sister (_) Brother (_) Aunt (_) Uncle (_) Cousin (_) Mother (_) Father (_) Son (_) Daughter (_) Pet Number of children living in household: ___ Number that are yours: ___ Mother's Name: _______________________ Father's Name: _______________________ (If not sure, leave blank) Education: 1 2 3 4 (Circle highest grade completed) If FAIL then give Duplicate Pass Cartifikat Do you (_)own or (_)rent your home? (Check appropriate box) ___ Total number of vehicles you own ___ Number of vehicles that still crank ___ Number of vehicles in front yard ___ Number of vehicles in back yard ___ Number of vehicles on cement blocks Firearms you own and where you keep them: ____ truck ____ bedroom ____ bathroom ____ kitchen ____ shed Do you have a gun rack? (_)Yes (_) No; If no,please explain: Newspapers/magazines you subscribe to: (_) Champak (_) Indrajal (_) Star and style (_) Blank sheets ___ Number of times you've SHOT any one ___ Number of times you've SHOT another person exactly like you ___ Do you bathe? (_) Yes (_) No (_) Not applicable If yes, how often do you bathe? (_) Weekly (_) Monthly (_) Yearly Color of teeth: (_) Yellow (_) Brownish-Yellow (_) Brown (_) Black (_) Others - Give exact color (call nearest Asian Paints dealer if you don't know the color of your teeth) :______________ (_) Not applicable How far is your home from a paved road? (_)1 mile (_)2 miles (_)don't know Your thumb impresson ( If you are copying from another applikason pharom,please do not copy thumb impression also. Please provide your own thumb impression. PLEASE DO NOT USE FINGERS ON YOUR EVERY HANDS. Use thumb on your left hand only. If you dont have left hand, use your thumb on right hand. If you do not have right hand, use thumb on left hand. NOTE : IF YOU DONT HAVE BOTH HANDS, YOU CANNOT DRIVE. For instructions to fill this applikason pharom, see beginning of applikason phorom |
बंधुओं, मैं सही दिमागी हालत में रायबरेली लौटने के मूड में हूँ, सो मैंने उसको टरकाया..”अच्छा एक काम करो, मैं इसको हिन्दी में कर देता हूँ, तुम देख देख कर अपने आप इसको भर लेना ।” तब त भरिये लेंगे, हाज़ूर । हम बिहान आयेंगे ? हाँ वह तो खुश होगया पर लगता है कि मैं और गहरे फँस गया । इसका हिन्दीकरण तो लगता है, मेरे पुरखे भी न कर पायेंगे। अपने ब्लागसंसार की याद आयी, हमारे सारथी शास्त्री जी अवश्य ही इस भाषादरित्र ( गौर करें, एक नया शब्द ) की सहायता करेंगे । यदि वह मुकरते हों, तो कृपया यह प्रारूप रतलाम वाया भोपाल भेज सकते हैं । एक गरीब की रोज़ी का सवाल है ! वह बेचारा तो अपना रिक्शा बेच कर 6000. रुपये भी इस मद में एडवांस कर चुका है,कृपया उसकी सहायता करें ।
Technorati Tags:
राँची,
Bihar,
सहायता,
सारथी,
हनुमानुद्दीन,
Thumbs,
रतलामी,
निट्ठल्ला,
शास्त्री,
रिक्शा,
गहरे फँस गया,
कृपया,
पुरखे
11 टिप्पणी:
आपने एकदम टू द पोइण्ट लिखा है . मान गए गुरु .
हम ने बहुत फारम भरवाए हैं और अनुवाद भी किए है। लेकिन इस का अनुवाद हमसे तो असंभव है।
पर इस का हिन्दी करने का जरूरत कहाँ है और भरने की भी। जिस ने भरा हो उस की कापी कर के दस्तख़त/अंगूठा ही तो करना है।
'aisa form to dekha hee pehlee baar, ab iska translation ha ha ha apne bus kee baat nahee..'
regards
बहुत अच्छा लिखा हे । सटीक । कितनी तारीफ करूँ कम होगी । धन्यवाद
इस फार्म का हिन्दीकरण?
अरे बाप रे...ये तो बेहद मुश्किल काम है...कोशिश करती हूँ....नही नही, इतनी काबिल तो मैं नही हूँ....बहुत खूब अमरजी....इस तरह की तहरीर तो बस आप से शुरू होकर आप पर ही ख़तम हो जाती है...सच कहूँ तो तबियत खुशगवार हो जाती है, और सच पूछिए तो त्योहारों के इस मौसम में थोड़ा मुस्कुराना ज़रूरी भी तो है...शुक्रिया जनाब
अनुवाद मुश्किल किंवा जटिल है!
फॉर्म की ही फोटो छाप दिये ....अनुवाद करने के पैसे लगते है ओर मन मर्जी अनुवाद करवाने के थोड़े ज्यादा ......बोलिए !
महाराज!! भोपाल वाया रतलाम ही भेज दो..उनके नामे यूँ भी कई अनुवाद हैं.
गजब है भई!! आनन्द आ गया. ताऊ से पूछें क्या? हरियाणवीं में कर देंगे फिर उससे हिन्दी बना लेंगे. :)
डाक्टर सहीं कहाँ उलझा दिया =मैं आपका लिखा पढने तक ही सीमित रहता तो ठीक था /फारमवा नहीं भरता तो ठीक था /चोथी लाइन पर या कालम पर ऍफ़ =एम् =नोट स्योर /अब मैं पडा चक्कर में =किस्से कन्फर्म कराऊँ आखिर परेशान होकर -नोट एप्लीकेवल
ही भर कर आगया हूँ चेक कर लेना
दिमाग ससुरा चक्कर खाई गवा है -ई बिहार क फरामवा कतौं युपिअऊ में न आई जाय -एक्क्कौ ली क तो नई आय अमर बाबू !
वाह वाह..क्या मस्त फॉर्म है!इस फॉर्म का नमूना तो पूरे देश में लागू कर देना चाहिए!एकदम मज़ा आ गया पढ़कर!
लगे हाथ टिप्पणी भी मिल जाती, तो...
जरा साथ तो दीजिये । हम सब के लिये ही तो लिखा गया..
मैं एक क़तरा ही सही, मेरा वज़ूद तो है ।
हुआ करे ग़र, समुंदर मेरी तलाश में है ॥
Comment in any Indian Language even in English..
इन पोस्ट को चाक करती धारदार नुक़्तों का भी ख़ैरम कदम !!
Please avoid Roman Hindi, it hurts !
मातृभाषा की वाज़िब पोशाक देवनागरी है
Note: only a member of this blog may post a comment.